- पहला पन्ना
- मनोरंजन
- जुम्मे के दिन 'जुम्मे की रात'

बॉलीवुड के दबंग सलमान खान की फिल्म 'किक' के ट्रेलर ने इन दिनों धूम मचा रखी है. अब इसका एक गाना 'जुम्मे की रात' रिलीज हो गया है. दिलचस्प बात ये है कि सॉंग का टाइटल 'जुम्मे की रात' की लॉन्चिंग जुम्मे के दिन यानी शुक्रवार को हुई. उम्मीद है कि सलमान के फैंस को ये गाना जरूर पसंद आएगा. इस गाने को हिमेश रेशमिया ने कम्पोज किया है और अहमद खान ने कोरियोग्राफ किया है. इसमें सलमान के साथ जैकलीन फर्नांडिज हैं. इस गाने को भव्य पैमाने पर फिल्माया गया है और इसे मेहबूब स्टूडियो में शूट किया गया है. इस फिल्म से निर्देशक के रूप में कदम रख रहे साजिद नाडियावाला ने कहा, 'यह गाना सलमान के सभी प्रशंसकों के लिए ट्रीट से कम नहीं हैं. इसे भव्य स्तर पर मेहबूब स्टूडियो में शूट किया गया है.'
Don't Miss