बिग बी ने बजाया घंटा

अमिताभ ने बीएसई में बजाया घंटा, टीवी को फिल्मों से बेहतर बताया

अपने आने वाले टीवी धारावाहिक ‘युद्ध’ के प्रचार के लिए बिग बी ने अनोखा तरीका अपनाया और मंगलवार को बंबई स्टॉक एक्सचेंज में कारोबार की शुरुआत के मौके पर बजने वाला घंटा बजाया. इस मौके पर उन्होंने टीवी को फिल्मों से बेहतर बताते हुए कहा कि इसे और अधिक महत्व देने की जरूरत है. मंगलवार सुबह जैसे ही कारोबार शुरू होने की उलटी गिनती शुरू हुई और इलेक्टॉनिक घड़ी पर ‘शून्य’ आया, 71 वर्षीय बिग बी ने घंटा बजाया. अमिताभ ‘युद्ध’ धारावाहिक के माध्यम से पहली बार टीवी धारावाहिक में दिखाई देंगे. इससे पहले वह रियलिटी शो का ही हिस्सा रहे थे. धारावाहिक में वह रियल एस्टेट कारोबारी युधिष्ठिर सिकरवार के किरदार में दिखाई देंगे. उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं यहां आकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं. मैं मीडिया के जरिये रोज बीएसई को टीवी पर देखता हूं. मुझे लगता है कि स्टॉक एक्सचेंज समाज में हो रही चीजों को दर्शाता है. ऐसा लगता है कि देश आगे बढ़ रहा है, जैसा कि बंबई स्टॉक एक्सचेंज दिखा रहा है.’’ उन्होंने ‘युद्ध’ का पोस्टर भी जारी किया.

 
 
Don't Miss