- पहला पन्ना
- मनोरंजन
- ये क्या! ऑटोरिक्शा चलाने लगे बिग बी

अभिनेता अमिताभ बच्चन ने मशहूर फोटोग्राफर डब्बू रत्नानी के वार्षिक कैलेंडर के लिए फोटो शूट किया है.इस कैलेंडर की तस्वीरों में 71 वर्षीय अमिताभ बच्चन टक्सूडो पहने हुए हैं और एक ऑटोरिक्शा के सामने खड़े हो कर पोज दे रहे हैं.अमिताभ ने ट्वीट किया है कि डब्बू रत्नानी के वाषिर्क कैलेंडर के लिए रिक्शा के साथ. एक अन्य तस्वीर में वह रत्नानी और उनकी बेटी मारिया के साथ हल्के-फुल्के पल बांटते हुए नजर आ रहे हैं. बिग बी ने किसी मशहूर फोटोग्राफर के लिए पहली बार कैलेंडर शूट नहीं किया है. उन्होंने पिछली बार भी रत्नानी के कैलेंडर के लिए फोटो शूट किया था.
Don't Miss