CCL में हुमा कुरैशी के जलवे

PICS: CCL क्रिकेट पिच पर हुमा कुरैशी के जलवे

कहते हैं ना क्रिकेट और बॉलीवुड का नाता बहुत पुराना है. तो फिर मैच हो और बॉलीवुड का जमावड़ा नहीं हो तो ऐसा हो नहीं सकता. अभिनेत्री हुमा कुरैशी को भी सेलिब्रेटी क्रिकेट लीग सीजन 4 में एनजॉय करते हुए देखा गया. हुमा ने भी अपने बिजी शेय्डूल से थोड़ा निकाल कर क्रिकेट टीम मुंबई हीरो को स्र्पोट करने पहुंची. आपको बता दें मुकाबला मुंबई हीरो और बंगाल टाईगर्स के बीच था. हुमा को प्लैयर्स और कमेंटेटर के साथ एनजॉय करते हुए देखा गया. सीसीएल में सिर्फ हुमा ही नहीं बल्कि कई फिल्मी सितारों को देखा गया. शिल्पा शेट्टी, हन्नी सिंह, सलमान खान, सनी लियोन, कपिल शर्मा, सुनिल शेट्टी और भी कई बॉलीवुड हस्तियों को देखा गया. आपको बता दें हुमा कुरैशी अभी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म डेढ़ इश्किया में माधुरी दीक्षित के साथ नजर आई थी. देखिए हुमा की CCL एनजॉय करती तस्वींरें....

 
 
Don't Miss