25 बरस की हुई आमिर की 'कयामत'

सफलता की सिल्वर जुबली, बॉलीवुड में छाई आमिर की

आमिर ने इन 25 सालों में लगाई हिट फिल्मों की झड़ी- सबसे यादगार फिल्में है- क़यामत से क़यामत तक, जो जीता वही सिकंदर, दिल है की मानता नहीं, अकेले हम अकेले तुम, हम हैं राही प्यार के, अंदाज़ अपना अपना, रंगीला, इश्क, राजा हिन्दुस्तानी, गुलाम, सरफ़रोश, 1947 अर्थ, लगान, दिल चाहता है, फना, रंग दे बसंती, तारे ज़मीन पर, गजनी, 3 इडियट्स और तलाश.

 
 
Don't Miss