फिल्म महोत्सव का भव्य शुभारंभ

पैंतालीसवें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का भव्य शुभारंभ

पहली बार अपने पुराने स्थान से अलग 45वां भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव नव-निर्मित डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी इंडोर स्टेडियम में आयोजित किया जा रहा है. स्टेडियम का उद्घाटन सूचना एवं प्रसारण मंत्री अरूण जेटली ने किया. महोत्सव के मुख्य अतिथि अमिताभ बच्चन (77) ने भारतीय सिनेमा के क्रमिक विकास पर भाषण देते हुए कहा कि राष्ट्रीय एकीकरण में इसने हमेशा महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. अभिनेता ने मुख्य अतिथि के रूप में आईएफएफआई में शामिल होने को बड़ा सम्मान बताया और महोत्सव के लिए स्थाई जगह बनाने के लिए गोवा सरकार को बधाई दी. बच्चन ने कहा, ‘‘यदि दुनिया एक गांव है तो हम इसकी कहानियों के संरक्षक हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘यदि हम अपने पूर्वजों की कहानी नहीं जानते हैं तो हम आज की कहानियां नहीं लिख सकते.’’

 
 
Don't Miss