शाहरूख को सुरक्षा क्यों नहीं देता भारत?

रहमान मलिक को शाहरूख की चिंता, भारत को दी सुरक्षा की नसीहत

पाकिस्तान के आंतरिक मंत्री रहमान मलिक ने शाहरूख खान पर बेतुका बयान देते हुए भारत को नसीहत दे डाली है. रहमान मलिक ने कहा कि भारत सरकार को शाहरूख को सुरक्षा प्रदान करनी चाहिए. दरअसल शाहरूख ने एक मैगजीन को दिए इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें हिंदुस्तान में कभी कभी मुसलमान होने का खामियाजा उठाना पड़ता है. विदेश दौरे पर गए शाहरूख ने इंटरव्यू के दौरान अमेरिका में 11 सितंबर 2011 के हमले के बाद पैदा हुए हालात पर अपनी राय पेश की थी. शाहरुख ने कहा कि वो कभी-कभी हिंदुस्तान में बेवजह राजनेताओं के निशाने पर होते हैं. उन पर आरोप लगता है कि वो अपने पड़ोसी देश से ज्यादा लगाव रखते हैं. शाहरुख के इस बयान पर जब पत्रकारों ने रहमान मलिक से प्रतिक्रिया जाननी चाही तो उन्होंने कहा कि शाहरुख को भारत और पाकिस्तान की जनता बहुत चाहती है और वो भारत सरकार से गुजारिश करेंगे कि शाहरुख को हिंदुस्तान में पुख्ता सुरक्षा मुहैया कराया जाए. मलिक ने ये बयान इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायुक्त द्वारा रिपब्लिक डे के मौके पर आयोजित एक समारोह में दिया.

 
 
Don't Miss