ये है रंग रसिया में नंदना की रासलीला

 ये है रंग रसिया में नंदना की रासलीला

बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस नंदना सेन एक बार फिर अपने हुस्न के जलवे बिखेरने के लिए तैयार हैं. केतन मेहता के निर्देशन में बनी फिल्म ‘रंग रसिया’ इस साल के आखिर तक रिलीज होगी. इस फिल्म में और नंदना सेन की मुख्य भूमिकाएं हैं. निर्देशक केतन मेहता की साल 2008 में बनकर तैयार हुई फिल्म ‘रंग रसिया’ थिएटर में भले ही रिलीज न हुई हो लेकिन फिल्मोत्‍सवों में उसे भरपूर वाहवाही मिल रही है. रंग रसिया’ में नग्नता दिखाए जाने पर काफी बवाल मचा, लेकिन फिल्म ने कान, लंदन, न्यूयॉर्क और फ्लोरेंस फिल्म महोत्सवों में काफी नाम कमाया. फिल्म में रणदीप हुड्डा ने 19वीं सदी के महान चित्रकार राजा रवि वर्मा और नंदना ने उनकी पत्नी सुगंधा की भूमिका अदा की है. भारत में यह फिल्म जल्दी ही रिलीज होने वाली है.

 
 
Don't Miss