- पहला पन्ना
- मनोरंजन
- मर्डर-3 में हॉट अदिती-मोना लीसा के अंदाज

एक और हाई वोल्टेज लव ड्रामा के साथ विशेष फिल्स तैयार है. इस बार भट्ट कैंप की मर्डर-3 में इमरान हाशमी की जगह रणदीप हुड्डा को लिया गया है. फिल्म के निर्देशक विशेष भट्ट हैं जबकि रणदीप हुड्डा, अदिती राय हयाद्री और मोना लीसा मुख्य भूमिका में हैं. ‘मर्डर 3’ के साथ निर्देशक के तौर पर आगाज करने वाले विशेष का कहना है कि फिल्म में दर्शकों को इमरान हाशमी की कमी नहीं खलेगी. उन्होंने कहा कि रणदीप हुड्डा ने मर्डर श्रृंखला की तीसरी फिल्म में अपनी भूमिका बखूबी निभाई है इसलिए दर्शकों को इमरान हाशमी की कमी नहीं खलेगी. इस श्रृंखला की पहली फिल्म ‘मर्डर’ वर्ष 2004 में आई थी जिसका निर्देशन अनुराग बसु ने किया और इसमें इमरान हाशमी और मल्लिका शेरावत मुख्य भूमिका में थे. श्रृंखला की तीसरी फिल्म ‘मर्डर 3’ का निर्देशन फिल्मकार मुकेश भट्ट के बेटे विशेष कर रहे हैं. यह फिल्म ‘वैलेंटाइन डे’ के दिन प्रदर्शित होगी.