बाप रे! इस बार भूत देगा वोट

Review: बाप रे! इस बार भूत देगा वोट, करेगा सबकी छुट्टी

लोकसभा चुनावों के शोर के बीच शुक्रवार को अमिताभ बच्चन की फिल्म भूतनाथ रिटर्न्‍स रिलीज हो गई है. इस फिल्म का भी चुनावों का खास कनेक्शन है क्योंकि इसमें एक भूत चुनाव लड़ने की कोशिश करता है. वैसे बिग बी के लिए एक फायदे की बात यह रही कि आज ही के दिन रिलीज होने वाली रजनीकांत की 125 करोड़ की फिल्म 'कोचडयान' की रिलीज टल गई. भूतनाथ की सीक्वल भूतनाथ रिट‌र्न्स चुनाव के प्रसंग पर आधारित है. एक भूत चुनाव लड़ना चाहता है और उसको क्या-क्या समस्याएं झेलनी पड़ती है, यही फिल्म का मुख्य विषय है. फिल्म ‘भूतनाथ रिटर्न्‍स’ एक हॉरर कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है, जो 2008 में आई ‘भूतनाथ’ का सीक्वल है. पहली फिल्म ‘भूतनाथ’ जहां खत्म हुई थी, वहीं से ‘भूतनाथ रिटर्न्‍स’ की कहानी शुरू होती है. जब भूतनाथ स्वर्ग पहुंचता है तो वहां मौजूद लोग उस पर हंसते हैं क्योंकि सभी का मानना है कि भूत होते हुए भी वह एक बच्चे को नहीं डरा पाया था.साथ ही फिल्म में यह भी बताया गया है कि भूत पब्लिक के साथ कैसे कनेक्ट करता है और जनता की किन समस्याओं को वह दूर करना चाहता है.

 
 
Don't Miss