ये क्या.. प्रियंका ने किया मछली को किस!

Pics: ये क्या.. प्रियंका ने किया मछली को किस!

डायरेक्टर अली अब्बास जफर की फिल्म गुंडे में एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने एक मछली को किस किया है. भई ये तो हम नहीं कह रहे यह तो फोटो कह रही है. यह तस्वींर देखेंगे तो खुद ही बात का अंदाज लगा लेंगे अब फिल्म में इसे कैसे फिल्माया गया है यह तो देखकर ही पता चलेगा. फिल्म गुंडे में अर्जुन कपूर और रणवीर सिंह चोर-उचक्कों के मजेदार किरदार में हैं. फिल्म ‘‘मेरे ब्रदर की दुल्हन’’ से चर्चित हुए निर्देशक अली अब्बास जफर इस फिल्म का निर्देशन करेंगे और फिल्म के निर्माता होंगे आदित्य चोपड़ा. इस फिल्म में 70 के दशक के कोलकाता को दिखाया जाएगा. यशराज फिल्म्स की तरफ से जारी एक प्रेस रिलीज के अनुसार, ‘‘कोलकाता के इतिहास में 1971 से 1988 का समय बेहद अशांत रहा है. जहां के बिक्रम और बाला बड़े माफिया बनने से पहले छोटी मोटी चोरियां किया करते थे.’’ इसमें यह भी कहा गया है, ‘‘इनमें शक्ति और बुद्धि का जबर्दस्त तालमेल था, दोनों की जोड़ी अटूट थी और कलकत्ता शहर में इन्होंने दोस्ती की कसमें खाई थीं. अपनी हरकतों के कारण बाद में ये दोनों ही कुख्यात हो गए. बाद में लोग इन्हें ‘गुंडे’ के नाम से पुकारने लगे.’’ रणवीर और अर्जुन दोनों की ही इस बैनर के साथ यह तीसरी फिल्म है और पहली बार ये दोनों कलाकार एकसाथ दिखेंगे.

 
 
Don't Miss