- पहला पन्ना
- मनोरंजन
- विद्या का टॉपलेस फोटोशूट!

नई नवेली दुल्हन बनी विद्या ने डब्बू रतनानी के कैलेंडर के लिए हॉट फोटोशूट करवाया है जिसमें वह टॉपलेस नजर आ रही है. हाल ही में 16 दिसम्बर को बॉलीवुड अभिनेत्री "डर्टी गर्ल" विद्या बालन और यूटीवी के प्रमुख सिद्धार्थ रॉय कपूर शादी के बंधन में बंधी है. विद्या ने केवल कोट डाला हुआ है. इस बारे में विद्या का कहना है कि उनके शादी करने से बॉलीवुड में उनके काम पर कोई असर नहीं पडेगा. विद्या बालन आने वाली हास्य फिल्म "घनचक्कर" में इमरान हाशमी के साथ दिखने वाली हैं. "इश्किया" और "द डर्टी पिक्चर" ने विद्या को एक बोल्ड अभिनेत्री के रूप में उभारा है और इन फिल्मों ने उन्हें कई पुरस्कार दिलाने में भी मदद की है.
Don't Miss