शेन वार्न से हर्ले को प्यार अब भी है !

शेन वार्न के लिए आज भी हर्ले के मन में ...कुछ कुछ होता है!

सूत्रों के मुताबिक हर्ले ने कहा कि आज भी वो वार्न के बारे में सोचती हैं, उनका दिल वार्न को बहुत याद करता है. उन्होंने कहा कि प्यार किसी से अलग होने और जाने के बाद कम नहीं होता है, इसलिए आज भी मैं वार्न को प्यार करती हूं क्योंकि हम दोनों ही एक-दूसरे के इतिहास का हिस्सा है.

 
 
Don't Miss