लव, सेक्स और धोखा है जिया की जिंदगी

Pics: लिव इन में थे सूरज और जिया, शादी का वादा कर दिया धोखा

मुझ में न तो आत्मविश्वास बचा है और न ही अत्मसम्मान. मुझ में जो भी प्रतिभा है और जो कुछ महत्वाकांक्षा है वो सब तुम लेकर चले गए हो. तुमने मेरा जीवन बरबाद कर दिया. उन्होंने लिखा, तुम अपने जीवन में मजे करने चाहते हो, महिलाओं के साथ पार्टी, अपना स्वार्थ सिद्ध कर करना चाहते हो पर मैं तुम्हारी और अपना खुशी चाहती थी. तुमने मुझसे दोनों ही छीन लिया. मैंने तुम्हारे लिए सब कुछ निःस्वार्थ किया.

 
 
Don't Miss