शेख मुनीर बनने के लिए ट्राई किये कई लुक

Interview:  शेख मुनीर बनने के लिए ट्राई किये कई लुक: तुषार

यदि आप जीतेंद्र के बेटे और एकता कपूर के भाई न होते तो क्या होते? मैं तब भी यही कर रहा होता. हां, तब लोग मुझ पर उंगली उठा कर यह न कहते कि तुषार को स्टारडम पिता से जागीर में मिला है. तब शायद मुझे मेरे काम और अभिनय का ज्यादा श्रेय मिलता. अब तो मैं जो कुछ भी करता हूं, लोग यही कहते हैं कि इसे तो काम मिलना ही था. वे यह नहीं सोचते कि दर्शक किसी के लिए भी पैसे खर्च करके सिनेमा हॉल में तब जाते हैं, जब उसमें काबिलियत होती है . बहुत मेहनत लगती है, अदाकार बनने में.

 
 
Don't Miss