शेख मुनीर बनने के लिए ट्राई किये कई लुक

Interview:  शेख मुनीर बनने के लिए ट्राई किये कई लुक: तुषार

फिल्म में आप दाढ़ीवाले गैंगस्टर के लुक में नजर आ रहे हैं. अपने लुक के बारे में बताइये? चाहे फिल्म का किरदार हो या इसका लुक, दोनों में सं जय गुप्ता जी ने मेरी सहायता की. मेरी स्टाइलिस्ट ने ये लुक तय किया. हमने कई लुक ट्राई किये. तब जाकर यह तय हुआ और फिर मैंने इस लुक के लिए अपनी दाढ़ी बढ़ाई. असल में, मुनीर के लुक या किरदार को लेकर हमारे पास ज्यादा जानकारी नहीं थी. तो इसमें कल्पना- शक्ति का इस्तेमाल किया.

 
 
Don't Miss