मां होते तो पता चलता दर्द क्या होता है

Movie Review: दर्द और जज्बातों की कहानी है जज्बा

इंतजार खत्म, ऐश्वर्या राय की फिल्म जज्बा आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. ऐश्वर्या राय बच्चन पांच सालों के बाद इस फिल्म से वापसी कर रही हैं, इसलिए भी लोगों को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार था. इस फिल्म में ऐश्वर्या एक्शन भी करती नजर आएंगी. ऐश ने फिल्म में एक मां का रोल अदा किया है जो कि ऐक्ट्रेस कम ही करना पसंद करती है लेकिन ऐश का कहना है कि रोल दमदार होना चाहिए बाकि सारी बातों को इग्नोर किया जा सकता है. मां बनने में कोई बुराई नहीं और मैं (ऐेश) तो असल जिंदगी में भी मां हूं इसलिए मां और बच्चों के रिश्ते तो बखूबी समझती हूं. यह कहानी है एक सफल और नामचीन वकील अनुराधा वर्मा (ऐश्वर्या राय बच्चन) की, जिसकी बेटी सनाया (सारा अर्जुन) को अगवा कर लिया जाता है और उसके पास अपनी बेटी को बचाने के लिए एक ही रास्ता होता कि वह हत्या और मर्डर के अपराधी नियाज का केस लड़े और उसको फांसी की सजा से मुक्त करवाए.

 
 
Don't Miss