ट्विटर पर चला अमिताभ का जादू

PHOTOS:अमिताभ को ट्विटर पर चाहने वाले 50 लाख के पार

प्रशंसकों के मामले में बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा चौथे नंबर पर हैं. ट्विटर पर उनके 3832485 ‘दीवाने’ हैं. लेकिन ट्वीट करने के मामले में ‘पीसी’ ने कई दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है. वह ट्विटर पर अब तक कुल 8,717 बार ‘चहचहाई’ हैं.‘रिकार्डों के शहंशाह’ सचिन तेंदुलकर अपने 3304087 फॉलोवर्स के साथ पांचवें नंबर पर हैं.भारतीय होने पर गर्व करने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने अब तक 374 ट्वीट किए हैं.इस क्रम में जवां दिलों की धड़कन दीपिका पादुकोण छठवें पायदान पर हैं. ट्विटर पर उनके 3244147 चाहने वाले हैं और उन्होंने अब तक 748 ट्वीट किया है. अभिनेता ऋतिक रोशन 3,165,926 प्रशंसकों के साथ सातवें नंबर पर हैं.उल्लेखनीय है कि शोध संस्था आईएमआरबी इंटरेनशनल और भारतीय इंटरनेट और मोबाइल संघ के ताजा अनुमानों के मुताबिक देश में करीब एक करोड़ 60 लाख लोग ट्विटर के सदस्य हैं.

 
 
Don't Miss