कुर्ता पजामा क्यों पहनते थे फारूख?

B

फारूक शेख का जन्म 25 मार्च 1948 में मंबई के एक वकील मुस्तफ़ा शेख और फ़रिदा शेख के घर गुजरात के अमरोली में हुआ था.वे 70 और 80 के दशक में फिल्लों में फेमस रहे हैं. वो सत्यजित राय और ऋषिकेश मुखर्जी की तरह निदेशन का कार्य भी कर चुके हैं. वो अपने पांच भाई बहनों में सबसे बड़े थे.उनकी स्कूली शिक्षा सेंट मैरी स्कूल मुंबई में और बाद में सेंट जेवियर्स कॉलेज में. उन्होंने कनून की पढ़ाई सिद्धार्थ कॉलेज ऑफ लॉ में पूर्ण की. फारूख शेख ने कहा मैं अधिकतर लखनवी चिकना कुर्ता और पयजामा इसलिए पहनता हूं कि इसे पहनकर मैं कहीं भी जा सकता हूं. अब वह कोई वेडिंग हो, फ्यूनरल हो या कोई काम.. यह हर मामले में फिट बैठता है. मैं इस मामले में सोचने में बहुत आलसी हूं कि क्या पहनूं या क्या न पहनूं.

 
 
Don't Miss