पहले मिला थप्पड़ फिर फिल्म

पुण्यतिथि: राजकपूर को थप्पड़ के बाद मिली थी फिल्म नीलकमल

हिंदी फिल्मों में राजकपूर का योगदान बेमिसाल है. 2 जून को उनकी पुण्यतिथि है और इस मौके पर हम आपको बताते हैं उनसे जुड़ी कुछ खास बातें. राजकपूर का जन्म 14 दिसंबर 1924 में पेशावर(अब पाकिस्तान में) में हुआ था. मात्र 11 साल की उम्र में इंकलाब मूवी में अभिनय करने वाले राजकपूर के पिता पृथ्वीराज कपूर को विश्वास नहीं था कि वे कुछ विशेष काम कर पाएंगे इसलिए उन्होंने केदार शर्मा के साथ क्लैपर ब्वाय का काम दिला दिया. फिल्म की शूटिंग के समय वे अक्सर आइने के पास चले जाते थे और अपने बालों में कंघी करने लगते थे. क्लैप देते समय इस कोशिश में रहते कि किसी तरह उनका भी चेहरा कैमरे के सामने आ जाए. एक बार फिल्म 'विषकन्या' की शूटिंग के दौरान राजकपूर का चेहरा कैमरे के सामने आ गया और हड़बड़ाहट में चरित्र अभिनेता की दाढ़ी क्लैप बोर्ड मे उलझकर निकल गई, तो बताया जाता है कि केदार शर्मा ने राजकपूर को अपने पास बुलाकर जोर से थप्पड़ लगाया. हालांकि केदार शर्मा को इसका अफसोस रातभर रहा.

 
 
Don't Miss