मायरा आज की लड़की है

EXCLUSIVE INTERVIEW:  सोनम कपूर ने कहा, मायरा आज की लड़की है

मैं होली का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाती हूं. घर पर बहुत सारे रिश्तेदार और फ्रेंड्स आते हैं जिनके साथ मिलकर हम होली मनाते हैं. पर मुझे रंगों से बड़ा डर लगता है इसलिए मैं तो हमेशा ईको फ्रेंडली होली खेलती हूं. इस दिन घर पर ढेर सारी ट्रेडिशनल डिशेज बनती हैं जो होली का मजा दोगुना कर देती हैं. अपने भाई, बहन और कजन्स के साथ मनायी बचपन की होली को मिस करती हूं जब हम सब मिलकर सभी को खूब परेशान किया करते थे और ढेर सारी मस्ती करते थे. अब तो काम के चक्कर में वक्त भी नहीं मिलता. इस बार की होली भी काम करते हुए ही मनाने वाली हूं.

 
 
Don't Miss