EXCLUSIVE: बिकनी पहनना जरूरी था

EXCLUSIVE: सोहा ने कहा, बिकनी पहनना जरूरी था इसलिए पहनी

इस बार आपने स्वीमिंग सूट भी पहना है? स्वीमिंग सूट ही नहीं पहना है बल्कि कैबरे डांस और अप्सरा डांस भी किये हैं. दरअसल, इसकी भी एक वजह रही. जैसा कि पता है, मैं इंटरनेशनल डॉन कालरेस के पीछे हूं. मुझे अंडरकवर कॉप बनकर उसे पकड़ने के लिए यह सब करना पड़ा, जो कहानी का जरूरी हिस्सा था. इस काम के लिए किसी ने मुझ पर दबाव नहीं डाला. निर्देशक तो मुझे यह बताते हुए भी हिचकिचा रहे थे, लेकिन जब मैंने इन सब चीजों की बहुत जरूरत महसूस की, तो खुद ही ये सब करने के लिए राजी हो गयी.

 
 
Don't Miss