आईफा के रंग बॉलीवुड के संग

आईफा के रंग बॉलीवुड के संग

अभिनेता अभिषेक बच्चन से पुरस्कार ग्रहण करने के बाद विद्या ने इसे फिल्म के निर्देशक सुजॉय घोष को समर्पित किया. उन्होंने कहा, ‘इस पुरस्कार को मैं अपने निर्देशक सुजॉय को समर्पित करना चाहती हूं. इस पुरस्कार के हकदार वो हैं. किसी ने दूसरे की पत्नी को इतना प्रेम नहीं किया होगा जितना सुजॉय ने विद्या बागची (फिल्म में उनके किरदार का नाम) को किया है. मैंने ‘पा’ में अभिषेक की पत्नी का किरदार निभाया था और इसी किरदार के लिए मुझे एम्सटरडम में आयोजित हुए आईफा में मेरा पहला पुरस्कार मिला था.’

 
 
Don't Miss