माधुरी दीक्षित के बारे में रोचक बातें

PICS: चोली के पीछे पर मचा था खूब हंगामा, माधुरी दीक्षित के बारे में कुछ रोचक बातें

सादगी और अभिनय की मिसाल माधुरी दीक्षित 15 मई को 47 साल की हो गईं हैं इस मौके पर हम आपको बताते हैं कुछ रोचक बातें. माधुरी दीक्षित का जन्म 15 मई, 1967 को मुंबई में हुआ था. मुंबई के ही डिवाइन हाई स्कूल से पढ़ाई पूरी करने के बाद माधुरी दीक्षित ने पार्ले कॉलेज से माइक्रोबायोलॉजी में स्नातक की उपाधि ग्रहण की. पढ़ाई के साथ-साथ माधुरी दीक्षित ने कथक में भी पारंगतता हासिल की. माधुरी दीक्षित ना सिर्फ कथक की अच्छी जानकार हैं बल्कि वह कथक को सभी नृत्य शैलियों से कहीं ज्यादा पसंद करती हैं.मराठी परिवार में जन्‍मी माधुरी के पिता का नाम शंकर और मां का नाम स्‍नेहलता है. माधुरी दीक्षित ने कभी नहीं सोचा था कि वह एक अभिनेत्री बनेंगी. माइक्रोबॉयलॉजिस्ट बनने की चाह रखने वाली माधुरी ने नृत्य भी केवल अपने शौक के लिए सीखा था. माधुरी दीक्षित वह नाम है जिनके बिना स्वयं बॉलीवुड खुद को अधूरा मानता है.

 
 
Don't Miss