गोवा में बिपाशा मना रही हैं 34वां बर्थ डे

PHOTOS: गोवा में बिपाशा मना रही हैं 34वां बर्थ डे

बॉलीवुड अभिनेत्री बिपाशा बसु सात जनवरी को 34 वर्ष की हो गई है. इस मौके पर वह यह खास दिन अपने करीबी दोस्तों के साथ गोवा में मना रही हैं. बिपाशा का मानना है कि यह खास दिन वर्ष में एक बार आता है और इसे धूमधाम से मनाया जाना चाहिए. छह जनवरी को ही बिपाशा अपने दोस्तों के साथ गोवा चली गई थी. बिपाशा के लिए समुंदर किनारे एक शानदार पार्टी का आयोजन किया गया है. यह पार्टी सुबह से रात तक चलेगी. इसके बाद आठ जनवरी को बिपाशा मुंबई लौटेंगी.

 
 
Don't Miss