B'day Special: प्रतिभा के धनी हैं फरहान अख्तर

B

फरहान अख्तर बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं. वह भारतीय फिल्म निर्माता, पटकथा लेखक, अभिनेता, पाश्र्वगायक, गीतकार, फिल्म निर्माता और टीवी होस्ट भी हैं. उन्हें बचपन से ही इस क्षेत्र में दिलचस्पी थी, इसलिए कड़ी मेहनत की बदौलत अपना खास मुकाम बनाने में कामयाब रहे. फरहान अख्तर का जन्म मुंबई में पटकथा लेखक जावेद अख्तर और हनी ईरानी के घर 9 जनवरी, 1974 को हुआ. वह ईरानी-मुस्लिम परिवार से हैं. उन्होंने जुहू के मानिक जी कूपर स्कूल में शिक्षा ग्रहण की. इसके बाद कॉमर्स में डिग्री के लिए उन्होंने एचआर कॉलेज में दाखिला लिया, हालांकि दूसरे ही साल उन्होंने उसे छोड़ दिया. वह जानेमाने शायर जांनिसार अख्तर के पोते और बॉलीवुड की फिल्म निर्देशक व कोरियोग्राफर फराह खान के चचेरे भाई हैं. प्रसिद्ध अभिनेत्री शबाना आजमी उनकी सौतेली मां हैं. हाल ही में फरहान की बहन जोया अख्तर ने फिल्म 'लक बाइ चांस' के निर्देशन के साथ फिल्मी-दुनिया में कदम रखा है.

 
 
Don't Miss