बिग बी के जीवन के अनछुए पहलू

बेजोड़ अमिताभ: बिग बी के जीवन के अनछुए पहलू

चार बरस से कम उम्र के बच्चों का टिकट नहीं लगता था. वे अमित का टिकट नहीं खरीदते थे लेकिन रेलवे अधिकारियों से अकसर उन्हें बहस करनी पड़ती थी क्योंकि वे अमित को चार साल का मानते थे. जब अमिताभ इलाहाबाद के स्कूल में पढ़ते थे तो अकसर अपना लंच झाड़ियों में फेंक दिया करते थे. लेकिन ऐसा करते हुए वे पकड़े गये और मां के हाथों की पिटाई भी खाई.

 
 
Don't Miss