वेटर वाले दिन दुख भरे थे

Pics: अक्षय ने कहा, वेटर वाले दिन दुख भरे थे

जब गेस्ट का स्वागत करने के लिए मैं अपने सेक्रेटरी के साथ मेन गेट पर खड़ा था. कई नामी-गिरामी लोग आ रहे थे. तभी अमितजी (अमिताभ बच्चन) भी आए. लोग तो उन पर यों चिपकने लगे जैसे गुड़ पर मक्खी. मैंने उनका ध्यान आकर्षित करना उचित न समझा और मैं दीवार की आड़ में हो गया.

 
 
Don't Miss