साल की बेहतरीन फिल्म है काई पो चे!

इस साल की बेहतरीन फिल्म है काई पो चे!

डॉयरेक्टर अभिषेक कपूर की फिल्म काई पो चे ने साबित कर दिया कि हीरोइन और ग्लैमर के तड़के के बिना भी फिल्म दर्शकों के दिलो दिमाग पर असर छोड़ती है. काई पो चे का मतलब है किसी की पतंग कट जाने पर होने वाला शोर. कयास तो यह भी लगाए जा रहे हैं कि यह 2013 कि बेहतरीन फिल्म है. अभिषेक कपूर ने एक बार फिर दिखा दिया कि वह एक अच्छे निर्देशक हैं. फिल्म में बैकग्राउंड म्यूजिक अच्छा है. गीतकार स्वानंद किरकिरे के बोल और अमित त्रिवेदी का संगीत सुनने में अच्छा है. गुजरात की पृष्ठभूमि से जुड़ी इस फिल्म की कहानी गोविंद राज कुमार यादव, इशान सुशांत सिंह राजपूत, ओमी अमित साध की है. इन सभी के सपने बेशक एक-दूसरे से जुदा हैं, लेकिन सपने कभी इनकी दोस्ती पर हावी नहीं हो पाते. चेतन भगत के उपन्यास पर बनी फिल्म काई पो चे की तुलना वे आमिरखान की फिल्म 3 इडियट्स से नहीं करना चाहते. अभिषेक ने फिल्म के हर सीन और किरदारों को रचने में जबर्दस्त मेहनत की है. गुजरात की लोकेशन में शूट इस पूरी फिल्म के हर प्लॉट में अभिषेक अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे.

 
 
Don't Miss