500 रूपये में लड़कियों के स्केच बनाते थे

PICS: कभी 500 रूपये में लड़कियों के स्केच बनाते थे : अली जाफर

पाकिस्तानी एक्टर-सिंगर अली जाफर ने अपनी जिंदगी की कुछ ऐसी अनजानी बातें बताई जिन्हें बहुत कम लोग जानते हैं. अली जाफर ने बताया कि एक समय था जब मैं लड़कियों के स्केच बनाकर 500 रूपये कमाता और उससे अपना गुजारा करता था, लेकिन मेरे ख्वाब हमेशा ऊंचे थे. आप सोच रहे होंगे कि किस अली जाफर की बात करे रहे हैं, भला हम उस सिंगर की बात कर रहे हैं, जिन्होंने फिल्म "तेरे बिन लादेन", "मेरे बद्रर की दुल्हन", "चश्मे बद्दुर" और "टोटल सियापा" जैसी फिल्मों से अपनी पहचान बनाई है. हाल ही में अली ने अपने जीवन की कुछ अनजानी बाते शेयर करते हुए बताया कि मैंने छोटी सी उम्र में ही पढ़ाई के साथ-साथ काम करना शुरू कर दिया था और महज आठ साल की उम्र में मैंने एक कार्टून बुक बना दिया था. मेरी पहली कमाई 500 रूपये थी जो मैंने स्केच बनाकर की थी. मैंने लाहौर के पर्ल कॉन्टिनेंटल होटेल में स्केच आर्टिस्ट का काम शुरु किया और धीरे-धीरे मेरी आमदनी बढने लगी और स्केच बनाते-बनाते मैं 17 से 18 साल को हो गया. अली ने बताया कि मैं लाहौर में पला-बढ़ा. मेरे माता-पिता प्रफेसर्स थे. जब मैं छोटा था तब क्रिकेटर बनना चाहता था लेकिन मैं मिडिल क्लास घर से था जिससे मेरा ये सपना पूरा नहीं हो पाया. मेरे माता-पिता इतना नहीं कमाते थे जिससे मेरे सारे सपने सच हो सके लेकिन जैसे-जैसे मैं बड़ा हुआ मैंने पढ़ाई में बहुत ध्यान दिया और हमेशा अच्छे नम्बरों से पास होता था.

 
 
Don't Miss