इंग्लैंड में खेलना कठिन: कोहली

 उप महाद्वीपीय खिलाड़ियों के लिये इंग्लैंड कठिन जगह: कोहली

उन्होंने कहा कि उनकी टीम का ध्यान बुधवार से शुरू होने वाली पांच मैचों की श्रृंखला में मजबूत प्रदर्शन करने पर लगा है. पहला टेस्ट मैच यहां बुधवार से शुरू होगा और दोनों टीमों ने ट्रेंट ब्रिज पर अपनी तैयारियां शुरू कीं. कोहली ने कहा, ‘‘यह दौरा दक्षिण अफ्रीका, आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की बराबरी पर है. मैं कहूंगा कि ये चार जगह हैं, जहां उप महाद्वीपीय खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं. मेरे दिमाग में भी यही बात चल रही है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह क्रिकेट खेलने के लिये बहुत विशेष स्थल है और मैं लार्डस में पहली बार टेस्ट मैच खेलूंगा. इसलिये व्यक्तिगत रूप से मेरे लिये यह बहुत रोमांचक दौरा है क्योंकि मैं यहां पहले कभी भी टेस्ट मैच नहीं खेला हूं और मैं सचमुच इसमें शानदार प्रदर्शन करना चाहता हूं.’’ कोहली ने कहा, ‘‘मैंने कुछ लक्ष्य बनाये हुए हैं जिन्हें मैं हासिल करना चाहता हूं और मैं इनके बारे में ही सोचूंगा. मैं यहां खेलने के लिये बहुत उत्साहित हूं.’’ भारतीय टीम हालिया टेस्ट भिड़ंत में इंग्लैंड के खिलाफ बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पायी है. उन्हें 2012-13 की घरेलू श्रृंखला में 1-2 से हार मिली थी और 2011 की गर्मियों में 4-0 से वाइटवाश का मुंह देखना पड़ा था. यह बाहर से भले ही बड़ा बोझ लग रहा हो लेकिन कोहली ने इससे इनकार करते हुए कहा कि नयी भारतीय टीम पर इसका कोई असर नहीं होगा. उन्होंने कहा, ‘‘हमने इसके बारे में बात नहीं कि हमने 2011 की श्रृंखला में क्या गलत किया था. हमने इससे निकलने वाली सकारात्मक चीजों के बारे में बात की. वह अलग समय था. तीन साल बाद हमारी टीम पूरी तरह से नयी है. हममें से ज्यादातर खिलाड़ियों ने यहां टेस्ट क्रि केट नहीं खेला है.’’

 
 
Don't Miss