भारत में लॉन्च हुई जीप की ग्रैंड चेरोकी

Photos: भारत में लॉन्च हुई जीप की ग्रैंड चेरोकी

अमेरिका की लोकप्रिय ऑटो कंपनी जीप ने आखिरकार भारतीय बाजार में अपनी दमदार एसयूवी रेंज को उतार दिया है. जीप ने ग्रैंड चेरोकी, ग्रैंड चेरोकी एसआरटी और रैंग्लर अनलिमिटेड को लॉन्च कर दिया है. इनकी कीमत 71.59 लाख रूपए से शुरू होकर 1.12 करोड़ रूपए तक जाएगी. जीप रैंग्लर अनलिमिटेड: कीमत 71.59 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली). हर रास्तों को बिना शिकन पार कर जाने वाली जीप रैंग्लर का डिजायन बेसिक और ओरिजनल जीप वाला है. यही इसकी सबसे बड़ी खासियत भी है. इसके अगले हिस्से में सेवन स्लेट ग्रिल, गोल हैडलैंप्स और पीछे की तरफ छोटे वर्गाकार टेललैंप्स दिए गए हैं. डिजायन भले ही बेसिक सा लगे लेकिन केबिन काफी मॉर्डन और प्रीमियम अहसास देने वाला है. केबिन में टचस्क्रीन म्यूजिक सिस्टम, ऑटोमैटिक एसी और लैदर अपहोल्स्ट्री दी गई है. पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें रैंग्लर अनलिमिटेड में 2.8 लीटर का 4-सिलेन्डर डीज़ल इंजन दिया गया है. इसकी पावर 200 पीएस और टॉर्क 460 एनएम है. यह इंजन 5-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा है. इसका माइलेज 12.1 किलोमीटर प्रति लीटर है. सौजन्य- कार देखो

 
 
Don't Miss