ई-कॉमर्स में संभावनाएं अपार

ई-कॉमर्स (ऑनलाइन बाजार) में करियर की संभावनाएं अपार

जैसे-जैसे यह लेख आपकी नजरों से गुजरेगा, वैसे-वैसे दुनिया में हर मिनट ऑनलाइन बाजार (ई-कॉमर्स) पर करोड़ों के सौदे आकार ले रहे होंगे. मकान, कार, मोबाइल से लेकर छोटे से छोटा सामान आज इस प्लेटफॉर्म पर बिक रहा है. दुनिया में ई-कॉमर्स क्षेत्र खासा विकसित हो चुका है. हाल के वर्षों में भारत में ई-कॉमर्स क्षेत्र में खासी तेजी आई है, लेकिन यह अभी भी अपने शुरुआती दौर में हैं. पड़ोसी देश चीन से तुलना करें तो भारत आज उसी स्थिति में है जहां चीन 10 साल पहले था. बीते दो साल में भारत का ई-कॉमर्स बाजार 60 करोड़ डॉलर से बढ़कर 2.3 अरब डॉलर तक पहुंच गया है. यह तो बस शुरुआत है. 2020 तक इस बाजार के 32 अरब डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है. इस प्रकार आने वाले वर्षों में भारत में कई अरबों डॉलर की कंपनियां देखने को मिलेंगी. घरेलू कंपनियों की बात करें, तो फिलहाल भारत के इस कारोबार पर सिर्फ फ्लिपकार्ट, स्नैपडील का ही वर्चस्व है. विदेशी कंपनियों की बात करें तो ईबे, एमेजॉन आदि भी यहां कारोबार कर रही हैं.

 
 
Don't Miss