द्रविड़ ने विकलांग खेल नायकों पर किताब जारी की

द्रविड़ ने विकलांग खेल नायकों पर किताब जारी की

पूर्व टेस्ट क्रि केटर राहुल द्रविड़ ने आज यहां खार जिमखाना क्लब में उन शीर्ष भारतीय खिलाड़ियों पर लिखी प्रेरणादायी किताब लांच की, जो विकलांगता और विपरीत परिस्थतियों से उबरते हुए चैम्पियन बने. इस किताब के सह लेखक पूर्व अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी संजय शर्मा हैं. किताब में शर्मा और उनकी बेटी मेदिनी ने विकलांग भारतीय खिलाड़ियों की दास्तान लिखी है जिन्होंने मैदान में बड़ी बड़ी चीजें हासिल कीं. पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान द्रविड़ किताब प्रेमी हैं, उन्होंने कहा कि वह मुरलीकांत पटकर की कहानी से काफी प्रेरित हुए जो पाकिस्तान के खिलाफ 1965 युद्ध के दौरान विकलांग हो गये थे. उन्हें गोली लगने से कई जख्म हुए थे, लेकिन उन्होंने जर्मनी में 1972 परालंपिक में व्यक्तिगत स्वर्ण पदक जीता था.

 
 
Don't Miss