फेसवॉश करते हुए इन गलतियों से बचें!

चेहरे का रखें खास ख्याल, फेसवॉश के वक्त नहीं करें ये छोटी-छोटी गलतियां!

रोज लोग अपने दफ्तर से आने के बाद अपने आपको फ्रैश करने के लिए फेसवॉश करना नहीं भूलते. ऐसे में फ्रैश होते-होते हम अपने चेहरे पर गंदगी दूर करने के लिए जोर-जोर से साबुन और अन्य फेसवॉश क्रीम को रगड़ने लगते हैं, लेकिन ये बिल्कुल गलत है. आपका चेहरा आपकी पहचान है. जोर से रगड़ने से आपके चेहरे के टिशु डैड होने लगते हैं. आपने देखा होगा की चेहरे पर चोट लगने पर कैसे चेहरे पर दाग रह जाते हैं. ये दाग ही टिशू डैड होने के कारण होते हैं. अपने चेहरे को धोना आपकी स्किन केयर का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. कई बार फेशवॉश में भी आपको प्रॉब्लम हो सकती हैं. यदि आप फेशवॉश का सही तरीका नहीं अपनाएंगे तो इससे चेहरे पर नकारात्मक प्रभाव पड़ जाता है. क्या आप जानते हैं फेशवॉश से संबंधित प्रॉब्लम को कैसे दूर किया जा सकता है? फेशवॉश से संबंधित कुछ गलतियां हमसे हो ही जाती हैं, ऐसी परेशानियों को हम आराम से सुधार सकते हैं. जाने किन बातों का रखे ख्याल.

 
 
Don't Miss