बालों के लिए बड़े काम का मौसमी रस

 मौसमी का रस बालों को बनाए मजूबत और स्मूथ

आप ये तो जानते होंगे कि मौसमी का जूस आपकी सेहत के लिए फायदेमंड है. मौसमी का जूस लोग शौक से पीना भी पसंद करते हैं बजाए खाने के. मौसमी की तासीर ठंडी होती है. यह शीतलता प्रदान करता है. यह पित्त भी मारता है. मौसमी का जूस स्वास्थ्य के लिए बहुत अच्छा होता है. इसके जूस में ढेर सारा मिनरल और पौष्टिक तत्व जैसे विटामिन सी और पोटैशियम आदि पाया जाता है. यह हेल्दी होने के साथ ही उर्जा पहुंचाने वाला भी होता है. पर क्या आप जानते हैं कि मौसमी का जूस बालों के लिए कितना लाभदाई है. जी हां, बालों के लिए. अगर आपके बालों की लंबाई नहीं बढ़ती या बाल बहुत झड़ते हों, तो बस सिर्फ हफ्ते में एक बार मौसमी के रस का प्रयोग करिए और इसका चमत्कार देखिए. मौसमी का जूस बालों को मजबूत बनाता है.

 
 
Don't Miss