‘दो चांद दिखे तो समझिए...

PICS: ‘दो चांद दिखे तो हो सकता है मोतियाबिंद’

यदि आपको दो चांद दिखे तो डॉक्टर को अवश्य दिखाएं. मोतियाबिंद हो सकता है. यूं, अमूंमन मोतियाबिंद बुजुर्ग का मर्ज माना जाता है, लेकिन आजकल कम उम्र के युवाओं को भी मोतियाबिंद अपने गिरफ्त में ले रहा है. इसलिए यदि आपने लंबे समय तक स्टेरॉयड दवाइयों का सेवन किया हो, मधुमेह के मरीज हों तो चालीस साल की उम्र के बाद, आंखों में चोट लगी हो और एक चीज दो दिखाई देने लगे एवं रोशनी धुंधली हो जाए तो शीघ्र नेत्र रोग विशेषज्ञ से मिलें. मोतियाबिंद की जांच जरूरी है. खास बात यह कि अब मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराने के लिए पकने का इंतजार नहीं करें, नई टेक्नीक फेको विधि द्वारा शुरूआती लक्षण दिखते ही ऑपरेशन के बाद मोतियाबिंद से निजात मिल सकती है. पटना के वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. सुनील कुमार की मानें तो मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराने के लिए पहले दो तीन साल तक इंतजार करना पड़ता था ताकि मोतियाबिंद पक जाए और लेंस का अटैचमेंट ढीला हो जाए. तब मोतियाबिंद निकालने में आसानी होती थी.

 
 
Don't Miss