फूल है चमगादड़ नहीं...

 फूल है चमगादड़ नहीं...

आपने बहुत से फूलों को देखा होगा और उसकी सुगंध से अपना घर, साथ ही जीवन को भी महकाया होगा. फूलों की सुंदरता किसी को भी अपनी ओर आकर्षित करती है लेकिन क्या आप किसी ऐसे फूल को जानते हैं जिसे देखकर आप एक बार तो डर ही जाएंगे. जी हां, टका चनत्रिएरि प्रजाति के ब्लैक बैट फ्लावर नाम से प्रसिद्ध यह फूल न सिर्फ देखने में चमगादड़ जैसा दिखता है अपितु इसका रंग भी गहरा बैंगनी है. इसका रंग और आकार ऐसा है कि इसे एक बार देखने वाला व्यक्ति दूसरी बार पलट कर अवश्य देखता है. ब्लैक बैट नामक यह फूल मुख्यत: थाईलैंड, मलयेशिया और दक्षिणी चीन सहित दक्षिण-पूर्व एशिया के उष्णकटिबंधीय क्षेत्रों में पाया जाता है.

 
 
Don't Miss