लक्मे फैशन वीक मुंबई में

मुंबई में मना इंडियन हैंडलूम एंड टेक्सटाइलडे

मुंबई में लक्मे फैशन वीक में बृहस्पतिवार को इंडियन हैंडलूम एंड टेक्सटाइल डे मनाया गया. इस दौरान स्वाति एवं सुनैना, रिंकू सोबती, श्रुति संचेत और स्वाति विजयवर्गीज जैसी डिजाइनरों ने बनारस के बुनकरों को समर्पित अपने कलेक्शन पेश किए. बॉलीवुड अभिनेत्रियों गौहर खान, लीजा हेडन और विद्या मालवाडे ने इन डिजाइनरों के परिधान पहनकर रैंप पर चहल कदमी की. बनारसी साड़ियां दुनिया में बरकरार इस तरह के एकमात्र कपड़े हैं और फैशन वीक का मंच आज बुनकरों की पुरानी परंपराओं और आधुनिक फैशन डिजाइनों का सही मिलन स्थल बना. स्वाति और सुनैना की डिजाइनर जोड़ी ने कहा कि उनका उद्देश्य पारंपरिक परिधान डिजाइन करना है जो साड़ी पहनने वाली युवा पीढ़ी की इच्छाओं को पूरा करे. दिल्ली की रहने वाली रिंकू सोबती ने कहा कि बुनकरों को याद करना एक महत्वपूर्ण बदलाव है जिसे उन्होंने खुले हाथों से स्वीकार किया है. रिंकू के परिधान पहनकर रैंप पर उतरने वाली गौहर ने कहा कि किसी सामजिक मुद्दे के लिए रैंप पर चलना उनके लिए सम्मान की बात है.

 
 
Don't Miss