त्रिलोकपुरी में ड्रोन की मदद से कड़ी निगरानी

त्रिलोकपुरी: ड्रोन से चल रही कड़ी निगरानी के बीच कर्फ्यू में मिली तीन घंटे की ढील!

पूर्वी दिल्ली के हिंसा से प्रभावित त्रिलोकपुरी इलाके में मंगलवार को पुलिस ने ड्रोन की मदद से कड़ी निगरानी रखी. साथ ही कर्फ्यू में तीन घंटे के लिए प्रतिबंध में ढील दी ताकि लोग दूध, सब्जियां और अन्य आवश्यक चीजों की खरीदारी कर सकें. ढील मिलते ही लोगों के चेहरे खिल उठे. बच्चों को भी बाहर देखा गया. वे बड़े मजे से खेलते नजर आए. सोमवार को एक घंटे की छूट दिए जाने के दौरान किसी तरह की अप्रिय वारदात नहीं होने और इलाके में घंटों चले तलाशी अभियान की वजह से आश्वस्त होकर पुलिस ने ढील की अवधि बढ़ाई थी. वहीं दिल्ली सरकार ने मंगलवार को ये दावा किया कि इलाके में आवश्यक वस्तुओं की कोई कमी नहीं है और निवासियों को वाजिब दाम पर चीजें मुहैया कराने के लिए उचित इंतजाम किए गए हैं. खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के आयुकत एस. एस. यादव ने कहा, ‘‘त्रिलोकपुरी इलाके में आवश्यक वस्तुओं की कोई कमी नहीं है. हम सफल और मदर डेयरी की मदद से इलाके में चावल, आटा, दाल, सब्जियां, दूध आदि जैसी जरूरी चीजों की उपलब्धता और मूल्य पर बारीकी से नजर रख रहे हैं’’.

 
 
Don't Miss