राजधानी में झमाझम बारिश से मिली राहत

PICS: राजधानी में झमाझम बारिश, लोगों को गर्मी से मिली राहत, तितलगढ़, बोलंगिर में पारा 46 पहुंचा

राजधानी दिल्ली में सोमवार को शाम हुई बारिश से लोगों को जहां कुछ राहत मिली वहीं ओडिशा के तितलगढ़ और बोलंगिर में पारा 46 डिग्री सेल्सियस रहने के कारण निवासियों को भयंकर गर्मी झेलनी पड़ी. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा, ‘मंगलवार सुबह न्यूनतम तापमान 23.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सोमवार के न्यूनतम तापमान से 7.4 डिग्री सेल्सियस नीचे है.’ सफदरजंग ऑब्जर्वेटरी ने पिछले 24 घंटों में 10.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की. पालम, लोधी रोड, आयानगर और रिज ऑब्जव्रेटरी के अंतर्गत आने वाले इलाकों में बारिश क्रमश: 10.6 मिलीमीटर, 8.5 मिलीमीटर, 5.6 मिलीमीटर और 6.2 मिलीमीटर दर्ज की गई. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 24 घंटे में उत्तर पश्चमी और मध्य भारत में लू और धूप से लोगों को राहत मिलेगी और अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट आएगी. अधिकारी ने कहा, ‘आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। कुछ इलाकों में बारिश एवं गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है.’ उधर भारत के तटीय इलाकों में रॉवोनू तूफ़ान कमजोर पड़ जाने से आंध्र प्रदेश और ओडिशा जैसे राज्यों में फिर से गर्मी बढ़ने की संभावना है.

 
 
Don't Miss