PICS: दो वर्षों में बढ़ेंगे 18 लाख मेट्रो यात्री

PICS: अगले दो वर्ष में दिल्ली मेट्रो को मिलेंगे 18 लाख नए यात्री

दिल्ली में मेट्रो विस्तार के साथ-साथ मेट्रो के यात्रियों की संख्या में भी निरंतर अनुमान से अधिक वृद्धि हो रही है. वर्तमान में मेट्रो यात्रियों की औसतन संख्या 24 से 25 लाख के बीच प्रतिदिन है जबकि वर्ष 2014 तक 20 लाख यात्री प्रतिदिन का ही अनुमान दूसरे चरण के विस्तार के दौरान लगाया गया था. ऐसे में अगले दो वर्ष में मेट्रो यात्रियों की संख्या बढ़कर 40 लाख तक पहुंच जाएगी. मेट्रो का तीसरा चरण पूरा होने पर डीएमआरसी को लगभग 18 लाख नए यात्री प्रतिदिन मिलेंगे. वर्तमान में द्वारका-वैशाली-मुंडका लाइन पर यात्रियों की सर्वाधिक संख्या है लेकिन तीसरा चरण पूरा होने पर डीएमआरसी प्रशासन को प्रस्तावित शिव विहार-मुकुंदपुर और जनकपुरी पश्चिम से कालिंदीकुंज लाइनों से भी लगभग 10 लाख नए यात्री मिलेंगे. मेट्रो विस्तार के तीसरे चरण में दो नए मेट्रो कॉरीडोर बनाए जा रहे हैं जबकि तीन मौजूदा कॉरीडोरों का विस्तार किया जा रहा है. नए कॉरीडोर में शिव विहार से मुकंदपुर 57 किलोमीटर, और जनकपुरी से कालिंदीकुंज तक 33.94 किलोमीटर शामिल हैं जबकि मौजूदा कॉरीडोरों में वैशाली-नोएडा-द्वारका कॉरीडोर का नजफगढ़ तक विस्तार किया जाएगा और हुडा सिटी सेंटर-जहांगीरपुरी कॉरीडोर का बादली तक 4.48 किलोमीटर विस्तार किया जा रहा है जबकि केंद्रीय सचिवालय से बदरपुर कॉरीडोर को बदरपुर से आगे फरीदाबाद तक लगभग 15 किलोमीटर और केंद्रीय सचिवालय से आगे मंडी हाऊस, लालकिला होते हुए कश्मीरी गेट 9.3 किलोमीटर तक बढ़ाया जा रहा है.

 
 
Don't Miss