बैंग बैंग के लिए ब्लॉक 72 वेबसाइट्स

PICS: HC ने ऋतिक की बैंग बैंग के लिए ब्लॉक की 72 वेबसाइट्स

दिल्ली हाई कोर्ट ने ऋतिक-कैटरीना स्टारर फिल्म "बैंग बैंग" के वेबसाइट्स पायरेसी मामले को गंभीरता से लिया है. कोर्ट ने ऎसी 72 वेबसाइट्स को ब्लॉक करने का आदेश दिया है जिन पर फिल्म की पायरेसी की आशंका जताई जा रही है. कोर्ट ने विभिन्न इंटरनेट और टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स को निर्देश दिया है कि वे 72 वेबसाइट्स को फिल्म की स्ट्रीमिंग के लिए ब्लॉक कर दें. जस्टिस मनमोहन सिंह ने कहा कि कोर्ट कॉपीराइट मैटेरियल की पायरेसी के खिलाफ है. यह किसी करेंसी की नकल करने के जैसा अपराध है. वेबसाइट्स मालिक पायरेसी को बढ़ावा देकर गैर कानूनी तरीके से मुनाफा कमा रहे है. कोर्ट ने कहा, क्या यह धोखधड़ी नहीं है. कोर्ट का यह भी कहना है कि कॉपीराइट मामलों में पायरेसी देश के लिए अभिशाप है और इसे सख्ती से निपटना जरूरी है.

 
 
Don't Miss