सस्ते से भी ज्यादा सस्ता दिल्ली पुस्तक मेला

PICS: सस्ते से भी ज्यादा सस्ता दिल्ली पुस्तक मेला

दिल्ली पुस्तक मेले में टहलते समय आपको रंगीन तख्तियों में ‘सौ की तीन’ और ‘पचास की एक’ किताब की पेशकश मिल सकती हैं. जाहिर है इतने सस्ते प्रस्ताव के बाद पुस्तक मेले में आने वाला कोई भी पुस्तक प्रेमी क्या खाली हाथ लौट सकता है. राजधानी दिल्ली में नौ दिनों तक चलने वाला इस साल का पुस्तक मेला ‘पढ़ने की आदत’ विषय से शुरू हो गया है. बेहद किफायती कीमतों में किताबें मिलने के कारण यह युवाओं के लिए उपयुक्त पुस्तक मेला है. करीब 20 साल की श्रेया ने कहा, ‘मुझे किताबें खरीदने के लिए बड़ी बड़ी होर्डिंग्स वाले बड़े प्रकाशकों के यहां जाने का तुक नजर नहीं आता. मेरे लिये 100 रूपये में तीन और 50 रपये में एक किताब खरीदने का प्रस्ताव ज्यादा आकर्षक है.’

 
 
Don't Miss