दीवारों को सजाएं आकर्षक फ्लोटिंग वाल शेल्फ से

PICS: दीवारों को सजाएं आकर्षक फ्लोटिंग वाल शेल्फ से

आजकल विभिन्न प्रकार के वाल शेल्फ चलन में हैं लेकिन इनमें सबसे ज्यादा फ्लोटिंग वाल शेल्फ को पसंद किया जा रहा है. ये शेल्फ खासतौर से उन लोगों को ज्यादा भाते हैं जो मिनीमलिस्टिक डिजाइन को प्राथमिकता देते हैं. ये उस तरह के शेल्फ नहीं होते जो दीवारों की सुंदरता और डिजाइन को छिपा देते हैं. ये काफी सिंपल, एलिगेंट और आसानी से मेंटेन करने वाले होते हैं. इनका एक और फायदा यह होता है कि ये टिकाऊ मटीरियल से बने होते हैं, जो काफी मजबूत होते हैं. दीवार पर लगाने के बाद ये गिर जाएंगे इस बात से बिना डरे, आप इनके ऊपर भारी चीजें भी रख सकती हैं. ये दीवारों को सजाने का एक सुनहरा अवसर तो देते ही हैं साथ ही किताबों को रखने का बेहतर विकल्प भी होते हैं. साथ ही किचन स्टोरेज के रूप में प्लेट्स, कप और दूसरी चीजें रखने के काम आते हैं. फ्लोटिंग शेल्फ विभिन्न डिजाइन से प्रेरित होते हैं और इन्हें घर की किसी भी दीवार पर लगाया जा सकता है-

 
 
Don't Miss