इन घरेलू उपायों से दूर करें कोहनी और घुटनों का कालापन

इन घरेलू उपायों से दूर करें कोहनी और घुटनों का कालापन

गर्मियां आने में अब कुछ ही समय बाकी है. अभी भी देखा जाए तो दोपहर की धूप गर्मियों का एहसास दिलाती है. इस धूप से काले होने वाली कोहनी और घुटनों से तो हर कोई परेशान रहता हैं. गर्मियां आने पर अगर आप हॉफ बाजू के कपड़े और शॉट्स भी डालते है तो आपकी कोहनी और घुटने काले पड़ जाते है, जो कि बेहद बद्दे दिखते है. आमतौर पर पुरूष हो या महिलाएं सभी इस परेशानी से गुजरते हैं. कोहनियों का कालापन वास्तव में मैल की परतें होती हैं. ठीक प्रकार से देखभाल न करने पर आप इस परेशानी से गुजरते हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्के बताएंगे. जिसे अपनाकर आप इस परेशानी से छुटकारा पा सकते हैं.

 
 
Don't Miss