शूटिंग में जीतू राय को गोल्ड, गुरपाल को मिला सिल्वर

 CWG में भारतीय निशानेबाजों का दबदबा जारी, जीतू राय को गोल्ड और गुरपाल को मिला सिल्वर

20वें राष्ट्रमंडल खेलों की प्रतियोगिताओं के पांचवें दिन 'पिस्टल किंग' जीतू राय ने स्वर्ण पदक जीता जबकि अनुभवी गगन नारंग और गुरपाल सिंह ने रजत पदक अपने नाम किए. दुनिया के चौथे नंबर के निशानेबाज 26 वर्षीय राय ने पुरूष 50 मीटर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता. इसी स्पर्धा में गुरपाल सिंह रजत पदक जीतने में सफल रहे जबकि पहली बार 50 मीटर राइफल प्रोन स्पर्धा में हिस्सा ले रहे नारंग के नाम भी रजत पदक रहा. इन तीन पदकों के साथ निशानेबाजी में भारत के पदकों की संख्या 12 पहुंच गई है जिसमें चार स्वर्ण, सात रजत और एक कांस्य पदक शामिल है. सोमवार को तीन और पदक मिलने से भारत के कुल पदकों की संख्या 25 हो गई है जिसमें सात स्वर्ण, 11 रजत और सात कांस्य पदक शामिल है. भारत फिलहाल पदक तालिका में चौथे स्थान चल रहा है. ऑस्ट्रेलिया 27 स्वर्ण, 21 रजत और 27 कांस्य पदक के साथ पहले स्थान पर है. इंग्लैंड 24 स्वर्ण, 17 रजत और 19 कांस्य के साथ दूसरे जबकि मेजबान स्काटलैंड 12 स्वर्ण, आठ रजत और 11 कांस्य के साथ तीसरे स्थान पर है.

 
 
Don't Miss