शिवालयों पर जल चढाने के लिए लगा भक्तों का तांता

 सावन के पहले सोमवार को शिवालयों में भक्तों का लगा तांता

सावन महीने के पहले सोमवार को सुबह से ही शिव मंदिरों में भक्तों का तांता लगा हुआ है. भक्तों ने बेल पत्ती, फूल और जल से भगवान शिव का अभिषेक किया. हरिद्वार के दक्ष प्रजापति मंदिर, बिल्वकेश्वर महादेव मंदिर, अर्द्धनारीश्वर महादेव मंदिर, दरिद्र भंजन मंदिर, पीपलेश्वर महादेव मंदिर समेत दून के टपकेश्वर और ऋषिकेश स्थित नीलकंठ में खासतौर पर श्रद्धालु ज्यादा संख्या में नजर आए. देशभर के शिवालयों में भगवान शंकर के जलाभिषेक को सुबह चार बजे से लोगों के पहुंचने का क्रम शुरू हो गया था. जलाभिषेक कर श्रद्धालुओं ने भगवान शंकर से घर-परिवार में सुख समृद्धि की कामना की. सावन के पहले सेमवार का बहुत महत्व है. माना जाता है कि सावन के महीने में भगवान शिव कैलाश पर्वत से उतर कर मंदिरों के शिवालयों में भक्तों कि फरियाद सुनते हैं. सावन महीना शुरू होने के साथ ही कांवड़ मेला भी शुरू हो गया है. साथ ही डाक कांवड़ियों के आने से भीड़ भी बढ़ने लगी है. यह भीड़ अब दिन प्रतिदिन और बढेगी. देशभर के मंदिरों मे सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं.

 
 
Don't Miss