संकट में मां-बेटे

 कांग्रेस के किले में दरार, पांच राज्यों से मिल रही गांधी परिवार को चुनौती

कांग्रेस में बगावत के सुर तेज हो गए हैं. लोकसभा चुनाव की हार से पार्टी अभी उबर भी नहीं पाई थी कि विधानसभा चुनाव से पहले पांच राज्यों असम, महाराष्ट्र, हरियाणा, पश्चिम बंगाल और जम्मू-कश्मीर में नेतृत्व संकट का सामना करना पड़ रहा है. महाराष्ट्र और असम में अपने-अपने मुख्यमंत्रियों के विरोध में कांग्रेस के दो वरिष्ठ नेताओं ने सोमवार को सरकार से इस्तीफा दे दिया. हरियाणा में सांसद बीरेंद्र सिंह की मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के प्रति खिलाफत साफ दिख रही है. वहीं जम्मू कश्मीर में पूर्व सांसद लाल सिंह पार्टी से इस्तीफा देकर राज्यसभा में प्रतिपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद के खिलाफ मोर्चा बंदी कर रहे हैं. इतना ही नहीं पश्चिम बंगाल में पार्टी के तीन विधायकों ने तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने का ऐलान कर दिया है.

 
 
Don't Miss