PICS: ग्लास्गो में राष्ट्रमंडल खेलों की भव्य शुरुआत

PICS: रंगारंग और भव्य समारोह के साथ राष्ट्रमंडल खेलों की शुरूआत

इसमें स्काटलैंड की संस्कृति और विरासत की रंगारंग बानगी पेश की गई. ग्यारह दिन तक चलने वाले इस समारोह में 71 देशों के 4500 से अधिक खिलाड़ियों का स्वागत करते हुए महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने ग्लास्गो में सेल्टिक पार्क में लगभग 35000 दर्शकों की मौजूदगी में खेलों की आधिकारिक शुरूआत की घोषणा की. महारानी ने इस मौके पर मौजूद लोगों से कहा कि वे मुश्किल के समय में ‘एकजुट’ रहें. रंगों और खुशियों के संगम के बीच दुख की झलक भी देखने को मिली जब मलेशिया की विमान संख्या एमएच 17 में मारे गए 298 लोगों की याद में एक मिनट का मौन रखा गया. युक्रेन में मार गिराए गए इस विमान में राष्ट्रमंडल देशों के 82 लोगों ने भी अपनी जान गंवाई. महारानी एलिजाबेथ ने खिलाड़ियों से कहा, ‘‘राष्ट्रमंडल देशों के खिलाड़ियों मैं आपको शुभकामनाएं देती हूं कि आप अपने प्रयासों में सफलता हासिल करें.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे अब 20वें राष्ट्रमंडल खेलों की शुरूआत की घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है.’’ भारत भी इस समारोह का आकर्षण रहा जब महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर एक संक्षिप्त वीडियो क्लिप के दौरान दिखाई दिए. उन्होंने यूनिसेफ के ग्लोबल गुडविल एंबेसडर के रूप में दुनिया भर के बच्चों के जीवनयापन के स्तर में सुधार के लिए लोगों से अधिक से अधिक दान देने की अपील की. इस मौके पर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरून, स्काटलैंड सरकार के प्रथम मंत्री एलेक्स सालमंड और राष्ट्रमंडल खेल महासंघ के अध्यक्ष शहजादे इमरान टुंकू भी मौजूद थे. स्काटलैंड के सबसे बड़े इस खेल आयोजन की मेजबानी पर करीब एक अरब डालर खर्च आया है. ब्रिटेन के सर्वकालिक महान ओलंपियन साइकिलिस्ट स्काटलैंड के सर क्रिस हाय ने महारानी को क्वीन्स बेटन सौंपने का सम्मान मिला जिसके बाद महारानी ने अपना संदेश पढ़ा.

 
 
Don't Miss